नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड की दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा पर 10 दिन की चेतावनी के आज पहले दिन सुबह दिल्ली-एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ी हुई नजर भी आई।
आज सुबह स्मॉग और धुंध की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से बचने के लिए कई लोग मास्क लगाकर घरों से बाहर निकले। हालांकि सरकारी प्रयासों के चलते कुछ इलाकों में प्रदूषण कुछ कम हुआ है, इसके बावजूद स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है। इससे पहले सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के नेतृत्व वाले टास्क फोर्स ने कहा था कि दिल्ली में हवा की धीमी गति के कारण प्रदूषण बढ़ सकता है। ऐसे में नवंबर के पहले 10 दिनों तक यहां के निवासियों को वॉकिंग और जॉगिंग से दूर रहना चाहिए। बोर्ड ने पलूशन को देखते हुए 1 से 10 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह की कंस्ट्रक्शन ऐक्टिविटी पर पहले ही रोक लगा दी है। 4 से 10 नवंबर तक कोल और बायोगेस से चलने वाली सभी इंडस्ट्री को बंद रखने का सुझाव भी दिया गया है। 1 से 10 नवंबर तक प्रदूषण फैला रही गाड़ियों पर कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!