नई दिल्ली, 21 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सीबीआई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी देवाराम सेनी को तलब किया है।
सीबीआई ने देवराम से पूछताछ के लिए तलब किया, जिसके बाद वह सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे सीबीआई पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है सीबीआई चूरू के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत के मामले में देवाराम से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहले से ही सीबीआई जांच चल रही है, लेकिन इस मामले में अब सीबीआई सक्रिय हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले आयकर विभाग की टीमों ने राजस्थान, दिल्ली और मुंबई में मुख्यमंत्री गहलोत के करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और करोड़ों की नगदी व ज्वेलरी बरामद की थी।