ट्रंप और कैमरन के बीच नही हैं 'नज़दीकियां'

By Shobhna Jain | Posted on 17th May 2016 | VNI स्पेशल
altimg
लंदन 17 मई (वीएनआई) अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार अरबपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध नहीं होंगे, पर साथ ही उन्होने संकेत दिया कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ अपने खराब रिश्तों को खत्म कर सकते हैं.गौरतलब है कि अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक वाले ट्रंप के बयान को लेकर कैमरन ने उनकी आलोचना की थी और ट्रंप के बयान को ‘विभाजनकारी, मूर्खतापूर्ण और गलत' करार दिया था.ट्रंप ने सोमवार को ब्रिटेन के आईटीवी को दिए साक्षात्कार मे कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छा संबंध नहीं होगा. मैं उनके साथ अच्छे रिश्ते की उम्मीद करता हूं लेकिन वह समस्या का समाधान करने के इच्छुक नहीं है.'' ट्रंप ने कहा, ‘‘पहली बात कि मैं बेवकूफ नहीं हूं. मैं आपको यह बता सकता हूं कि मैं इसके उलट हूं. मैं विभाजनकारी, पक्षपाती नहीं हूं. उल्लेखनीय है कि लंदन के नवनिर्वाचित मेयर सादिक़ ख़ान ने ट्रंप के इस बयान पर उन्हें 'नासमझ' कहा था लेकिन जब सादिक ख़ान लंदन के मेयर बने तो ट्रंप ने कहा था कि 'मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी' मामले में वो ख़ान को छूट दे सकते हैं. ट्रंप का कहना है कि वो 'मुसलमान विरोधी' नहीं हैं, बल्कि 'आतंकवाद विरोधी' हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पुलिस के साथ मिल कर काम करना चाहिए.' पर कैमरन और ख़ान के प्रवक्ताओं ने कहा है कि दोनों ही अपने बयानों पर कायम हैं.इसे लेकर भी ट्रंप नाराज़ दिखे और आईटीवी कार्यक्रम में कहा कि वो ख़ान के इस बयान के लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति रोनल्ड रीगन के समय से ही अमरीका और ब्रिटेन के बहुत ही क़रीबी रिश्ते रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों की नज़दीकी जगज़ाहिर है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 18th Feb 2022
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india