जेरूसलम, 1 मई (वीएनआई)| ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कई वैश्विक नेताओं से फोन पर चर्चा की।
नेतन्याहू ने सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "प्रधानमंत्री और वैश्विक नेताओं के बीच सहमति बनी कि अगले कुछ दिनों में वह (नेतन्याहू) ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराने के लिए एक पेशेवर टीम जर्मनी और फ्रांस भेजेंगे। इजरायली प्रधानमंत्री ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर एक लाइव प्रेजेंटेशन की। इस मुद्दे पर नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की। बयान के मुताबिक, "दोनों के बीच सीरिया की स्थिति पर चर्चा हुई और जल्द से जल्द मिलने पर सहमति बनी।"
नेतन्याहू ने ब्रिटेन और चीन के नेताओं के साथ भी जल्द से जल्द यह जानकारी साझा करने की योजना बनाई है। इजरायल इस प्रेजेंटेशन से पहले ही विस्तृत सामग्री अमेरिका के साथ साझा कर चुका है। गौरतलब है कि नेतन्याहू ने सोमवार शाम को एक प्रेजेंटेशन दी, जिसमें हजारों दस्तावेज और सीडी पेश कर बताया कि ईरान ने अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर दुनिया से झूठ बोला है।
No comments found. Be a first comment here!