संयुक्त राष्ट्र, 28 सितम्बर, (वीएनआई) भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दिए भड़काऊ भाषण पर करारा जवाब देते हुए इमरान खान की हेट स्पीच के एक-एक शब्द गिनाए।
विदेश मंत्रालय की सचिव विदिशा मैत्रा ने टूक कहा कि पाक पीएम ने यूँ के मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए नफरत भरा भाषण दिया। कश्मीर ही नहीं, भारतीय मुसलमानों को लेकर भी इमरान ने मर्यादाएं लांघते हुए अनाप-शनाप बातें कहीं। भारत ने पाक के प्रॉपेगैंडे का माकूल जवाब देते हुए कहा कि भारतीयों को आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने वाले देश से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या पाकिस्तान के पीएम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि उनका देश यूएन द्वारा घोषित 130 आतंकियों और 25 आतंकी संगठनों की शरणस्थली है। क्या पाकिस्तान इस बात से इनकार करेगा कि 27 में से 20 पैरामीटर्स के उल्लंघन के कारण फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ने उसे नोटिस दे रखा है। क्या पीएम इमरान खान न्यू यॉर्क शहर से इनकार करेंगे कि वह ओसामा बिन लादेन का खुले तौर पर बचाव करते रहे हैं।
विदिशा नेआगे कहा कि परमाणु हमले की धमकी देकर इमरान खान ने अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेटर रह चुके हैं और इसे जेंटलमैन का गेम माना जाता है लेकिन आज की स्पीच में उन्होंने अपरिपक्वता का परिचय दिया है।
No comments found. Be a first comment here!