मेक्सिको सिटी, 6 मार्च (वीएनआई)| अप्रैल की शुरुआत में उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) पर मेक्सिको, कनाडा और अमेरिका के बीच आठवें दौर की चर्चा होगी।
मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री इडेफोन्सो गुआजाडरे ने नाफ्टा की सातवें दौर की वार्ता के खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में नाफ्टा के आठवें दौर की वार्ता शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि तीनों देशों के पास अपने विकल्पों पर विचार करने और तैयारियों के लिए पांच सप्ताह का समय है।
No comments found. Be a first comment here!