मीरपुर (ढाका), 1 मार्च (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के सातवें मैंच में आज श्रीलंका ने भारत के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर भारत ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को शुरू से ही परेशान किया। गेंदबाजों ने ना सिर्फ रन रोके, बल्कि नियमित अंतराल पर विकेट भी लेते रहे जिससे श्रीलंका की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन चमारा कापुगेदरा ने बनाए। उनके अलावा मिलिंदा श्रीवर्धने ने 22 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। आशीष नेहरा को एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुए। पहली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फारमेट में किया जा रहा है।