नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) अयोध्या विवाद मामले में आज इतिहास का बहुत बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट में लिखा जाएगा। वहीं फैसले से पहले प्रधानमंत्री मोदी और तमाम राज्य सरकारों ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत आज दिल्ली आ रहे हैं। वह फैसले के बाद दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भी दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।
गौरतलब है फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या पर फैसले को देखते हुए ऐहतियातन दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आसपास धारा-144 लगाई गई। वहीं पांच जजों की पीठ कुछ देर बाद ठीक 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में बैठेगी और फैसला पढ़ना शुरू करेगी। जबकि ऐहतियातन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली जैसे राज्यों में सभी शिक्षण संस्थानों को 11 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!