नई दिल्ली, 08 जुलाई, (वीएनआई) यूपीए की अध्यक्ष और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज दिल्ली में उनके निवास जनपथ में मुलाकात की।
सोनिया गांधी और राज ठाकरे के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत में ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा हुई। वहीं सूत्रों के मुताबिक ईवीएम के अलावा महाराष्ट्र में साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में दोनों के बीच चर्चा हुई। गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सवाल उठाती रही हैं। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!