बगदाद, 03 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका ने बीते गुरुवार देर रात इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला करके ईरान के कद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला है। पेंटागन ने भी सुलेमानी की मौत की पुष्टि कर दी है।
एक जानकारी के अनुसार सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया। इस हमले में ईरान समर्थित पॉप्युलर मोबलाइजेशन फोर्स के डेप्युटी कमांडर अबू मेहदी अल मुहांदिस के भी मारे जाने की खबर है। वहीं ईरान के सरकारी टीवी ने सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि सुलेमानी को पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है। सुलेमानी पर सीरिया में अपनी जड़ें जमाने और इजरायल में रॉकेट अटैक कराने का आरोप था।
No comments found. Be a first comment here!