नई दिल्ली, 19 जुलाई (वीएनआई) दिल्ली सरकार ने दिल्ली की अवैध कॉलनियों में रहनेवाले लोगों के लिए सड़क और नालियों के निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि अवैध कॉलनियों में रहनेवाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार ने ऐसी सभी कॉलनियों में सड़क और नालियों के निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह काम जल्द ही शुरू होगा और ऐसी कॉलनियों में रहनेवाले लोग बेहतर स्थिति और इज्जत के साथ रह पाएंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में दशकों से कई लोग नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर थे। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकार ने कुछ नहीं किया लेकिन अब फंड आवंटित किया जा चुका है और काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!