नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे के लिए पूर्व कप्तान रवि शास्त्री टीम के निदेशक बनाये रखा है, साथ ही संजय बांगर बैटिंग कोच, भरत अरूण बोलिंग कोच और श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे। टीम की कोच पर फैसला अगले महीने किया जा सकता है।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने कहा है की टीम का अगला कोच कोई भारतीय ही बने और टीम का मेंटर भी भारतीय ही हो।
3. भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने कहा है की हम वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा कायम रखना चाहते है, काम से काम 5-6 साल तक भारतीय टीम की बादशाहत कायम रहे।
4. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 199 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
5. हाल ही में फीफा के पांचवी बार अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर ने फीफा में चल रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच फीफा के अध्यक्ष पद से अपना स्तीफा दे दिया है।
6. फ्रेंच ओपन में कल खेले गए महिला एकल मुकाबले में सर्बिया की आना इवनोविच ने यूक्रेन की एलिना स्विटोलीना को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वंही एकदूसरे मुकाबले में लूसी साफारोवा ने मुरगुजा को 7-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।