नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से टीम का खास अवार्ड मिला है।
भारत टीम के शानदार स्पिनर अश्विन ने जुलाई के महीने में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला था। वह नॉटिंघमशायर की टीम का हिस्सा थे। वहां उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी थी। अश्विन ने काउंटी में इस सीजन अभी तक सिर्फ तीन मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसमें उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 144 रन देकर 12 विकेट थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें जुलाई के लिए टीम का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
गौरतलब है कभी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम साबित होने वाले अश्विन के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा और आज वह एकदिवसीय, टी20 में जगह बनाने को तरस रहे हैं तो वहीं टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वह एकादश का हिस्सा नहीं थे।
No comments found. Be a first comment here!