अंकारा, 22 अगस्त (वीएनआई)| तुर्की के सुरक्षाबलों ने सोमवार को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों द्वारा बनाई गई बम विस्फोट योजना को विफल कर दिया।
एक समाचार एजेंसी ने जारी बयान के हवाले से बताया कि सुरक्षबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकवादी पूर्वी प्रांत वान में बम हमला करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद शुरू हुए अभियान में सुरक्षबलों ने वान प्रांत में विस्फोटकों से लदे एक वाहन को नष्ट कर दिया, जिससे उसमें सवार पीकेके के दो आतंकवादी ढेर हो गए।
पीकेके, तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ में सूचीबद्ध एक आतंकवादी संगठन है। इसने जुलाई 2015 में तुर्की की सरकार के किलाफ सशस्त्र अभियान दोबारा शुरू किया था। इसके बाद से तुर्की के लगभग 1,200 सुरक्षाबल और नागरिकों की पीकेके हमलों में मौत हुई है, जबकि तुर्की और उत्तरी इराक में शुरू हुए सरकारी अभियानों में पीकेके के 7,000 सदस्य मारे गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!