नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) उत्तर भारत में गर्मी की मार झेल रहे लोगो के लिए एक और बुरी खबर है, मौसम विभाग ने यूपी और बिहार में आने वाले दिनों में लू का प्रकोप बढ़ने के साथ आंधी-बारिश की भी आंशका जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभसक्रिय हो चुका है, जिससे इस दौरान धूल भरी आंधी भी चलेगी और गर्जन वाले बादल भी बनेंगे, इतना ही नहीं, इस दौरान बूंदाबांदी की भी संभावना है, अगर अच्छी बारिश होती है तो मौसम में बनी धूल बैठ जाएगी नहीं तो आगे भी धूल से प्रदूषण की परेशानी बनी रहेगी। इन सारी बातों का प्रभाव सबसे ज्यादा दिल्ली-एनसीआर पर पड़ने वाला है।
No comments found. Be a first comment here!