नई दिल्ली 14 मई (वीएनआई)अमेरिकी वायुसेना जनरल लोरी राबिंसन ने कल सेना के एक अहम पद उत्तरी कमान के प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। वह फौजी लड़ाकू कमान का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं, इससे पूर्व वे प्रशांत महासागर में अमेरिकी वायुसेना की कमांडर थीं।। गत मार्च मे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जनरल लोरी जे. रॉबिंसन को उत्तरी अमेरिकी एयरफोर्स डिफेंस कमान (नोराद) का कमांडर बनाया था। वे तीन दशक से सेना में हैं।उनकी इस अहम पद पर नियुक्ति सेना में लिंग भेद में सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
गौरतलब है कि अमेरिकी रक्षा विभाग विश्वभर में अपने अभियानों के संचालन के लिये नौ संयुक्त लड़ाकू कमानों में बंटा है और उत्तरी कमान भी इनमें से एक है।