नई दिल्ली, 4 अक्टूबर(वीएनआई)राजस्थान की राजधा्नी जयपुर को आज राज्य के दो बड़े शहरो जोधपुर तथा उदयपुर से सीधे हवाई मार्ग से जोड़ दिया गया.मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज राज्य के महत्वपूर्ण शहरों के मध्य एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की महत्वपूर्ण योजना के तहत जयपुर से जोधपुर तथा उदयपुर के बीच इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि बीकानेर एवं कोटा को भी शीघ्र ही हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा।
श्रीमती राजे तथा दादू दयाल पंथ के श्री गोपालदास जी महाराज ने हरी झण्डी दिखाकर जयपुर से जोधपुर के बीच सुप्रीम एयरलाइन्स की पहली 9 सीटर उड़ान को स्टेट हैंगर से रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस पहली उड़ान में जा रहे यात्रियों को बोर्डिंग पास वितरित कर प्रदेश के पर्यटन विकास की दृष्टि से इस ऐतिहासिक पहल का गवाह बनने की बधाई दी।
श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की आज शुरूआत हुई है तथा एक दिन पहले ही स्कूट एयरलाइन्स के जरिए राजस्थान हवाई सेवा के माध्यम से सिंगापुर से जुड़ा है। ये दोनों प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दूरगामी पहल साबित होंगी। यदि इन सेवाओं को एयरट्रेफिक मिलेगा तो वह दिन दूर नहीं जब बड़ी एयरलाइन्स भी प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार में रूचि दिखाएंगी और अन्ततः राजस्थान भी पर्यटन के क्षेत्र में सिंगापुर जैसा नाम कमाएगा।
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि नागरिकों में स्वच्छता बोध, अनुशासन तथा महत्त्वाकांक्षा से ही हम राजस्थान को सिंगापुर जैसा विकसित बना सकते हैं।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री कैलाश वर्मा, मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीणा, नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री पी.के. गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन प्रा.लि. के चेयरमैन श्री कमल अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच हवाई सेवाओं के संचालन के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन प्रा.लि. के साथ करार किया है। इसके पहले चरण के तहत जयपुर से जोधपुर तथा उदयपुर के बीच हवाई सेवा को मुख्यमंत्री ने रवाना किया है। इसके बाद राज्य के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानंे संचालित की जायेंगी। इससे पर्यटकों, व्यवसायियों एवं अन्य लोगों को प्रदेश में किफायती दर पर हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
र्र्ज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार इन्ट्रा स्टेट हवाई सेवाओं में सुप्रीम एयर लाइन्स द्वारा 9 सीटर सैसना केरावेन-सी 208 बी विमान की उड़ानें सप्ताह में 6 दिन संचालित की जायेंगी। विमान जयपुर से प्रातः 10ः15 बजे रवाना होकर 11ः30 बजे जोधपुर पहुंचेगा तथा 11ः45 बजे जोधपुर से वापस उड़ान भरकर दोपहर 1ः00 बजे जयपुर पहुंचेगा। शाम 4ः30 बजे विमान जयपुर से रवाना होकर 6ः00 बजे उदयपुर पहुंचेगा तथा उदयपुर से शाम 6ः15 बजे वापस उड़ान भरकर सायं 7ः45 पर जयपुर पहुंचेगा। दोनों ही गन्तव्यों के लिए उड़ानों का न्यूनतम किराया 3 हजार 499 रुपये रखा गया है।
उन्होने कहा कि इन्ट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से प्रदेश में पर्यटन, हेरिटेज एवं व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। दूरदराज के विश्वस्तरीय पर्यटन, धार्मिक, ऐतिहासिक एवं हैरिटेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को इसका लाभ मिलेगा। वी एन आई