नई दिल्ली आठ मार्च(वीएनआई) वरिष्ठ पत्रकार और आउटलुक के संस्थापक संपादक विनोद मेहता का लंबी बीमारी के बाद आज नई दिल्ली में निधन हो गया.वह 73 वर्ष के थे और नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे.प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, \"मेहता खुले और प्रत्यक्ष विचार रखते थे. विनोद मेहता को एक जहीन पत्रकार और लेखक के रूप में याद किया जाएगा.\"
मेहता का जन्म 1942 में रावलपिंडी में हुआ था. उनके बचपन लखनऊ में बीता. लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए पास और पत्रकारिता में बिना किसी पृष्ठभूमि और तालीम के भी विनोद मेहता बेहद कामयाब पत्रकार रहे
उन्होंने \'डेबोनेयर\' पत्रिका से अपने पत्रकारिता करियर की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने दि पायनियर, संडे ऑब्ज़र्वर और आउटलुक का संपादन किया.
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित जीके रेड्डी मेमोरियल पुरस्कार और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.इंडिया टुडे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विनोद मेहता ने ना केवल आउटलुक बल्कि संडे ऑब्जर्वर, द पायनियर जैसे पत्र-पत्रिकाओं का भी आगाज किया था। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं। साथ ही वह पत्रकारों की संस्था एडिटर्स गिल्ड के भी अध्यक्ष रहे थे।