नई दिल्ली, 27 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मोदी से कहा है कि उनकी सरकार पंडित नेहरू की स्मृति को मिटाने की कोशिश कर रही है, जो कि गलत है।
गौरतलब है मोदी सरकार की योजना है कि नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी और तीन मूर्ति कांप्लेक्स में सभी प्रधानमंत्रियों के म्यूजियम स्थापित किए जाए। जिसके बारे में मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सरकार की इस योजना पर सवालिया निशान लगाए हैं, मनमोहन सिंह ने लिखा है कि एक एजेंडा के तहत एनएमएमएल और तीन मूर्ति कांप्लेक्स की प्रकृति और चरित्र को बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है। जबकि पंडित नेहरू केवल कांग्रेस के नेता नहीं हैं बल्कि वो पूरे देश के नेता हैं। इस कारण सरकार को उनकी स्मृतियों और देशवासियों की भावनाों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए इसलिए पंडित नेहरू की स्मृतियों से जुड़े तीन मूर्ति कांप्लेक्स में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि तीन मूर्ति पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निवास स्थान था। 1964 में उनकी मृत्यु के बाद भवन में उनके नाम का म्यूजियम और लाइब्रेरी बना दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!