वाशिंगटन, 3 मई (वीएनआई)| अमेरिका का एक सैन्य विमान बुधवार को जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय दमकलकर्मियों के अनुसार यह घटना सवान्ना शहर के पास स्थानीय समयानुसार दोपहर से पहले हुई। एयर नेशनल गार्ड का डब्ल्यूसी-130 हरक्यूलस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। स्थानीय मीडिया ने संघीय विमानन प्रशासन के हवाले से बताया कि विमान में पांच लोग सवार थे। विमान सावान्ना/हिल्टन हेड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान सड़क के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, ऐसा हो सकता है कि इसकी चपेट में कारें भी आ गई हों। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में मलबे से धुंआ निकलते देखा जा सकता है। हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
No comments found. Be a first comment here!