नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार कोआज पहली क्रॉस बॉर्डर ऑयल पाइपलाइन का उद्घाटन किया है। यह पाइपलाइन भारत और नेपाल को आपस में जोड़ेगी।
पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नई दिल्ली और काठमांडू स्थित अपने-अपने ऑफिस से रिमोट के जरिए इसका उद्घाटन किया है। इस प्रोजेक्ट को मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन का नाम दिया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नेपाल के साथ मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन का रिमोट उदघाटन। नेपाल में हमारे द्विपक्षीय प्रोजेक्ट के रिमोट उद्घाटन के लिए आज आपसे वीडियो पर जुड़कर बहुत खुशी हो रही है।
पीएम मोदी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मई 2019 में नेपाल के पीएम ओली जब भारत यात्रा पर आए थे तो उस दौरान दोनों नेता प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए राजी हुए थे। प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे खुशी है कि हमारी संयुक्त कोशिशों से हमारे द्विपक्षीय प्रोजेक्ट्स प्रगति कर रहे हैं और आज हम मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं। गौरतलब है पिछले 20 वर्षों से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ था और अब जाकर इसे अमली जामा पहनाया जा सका है। मोतीहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पहली बार साल 1996 में दिया गया था लेकिन इसकी प्रगति बहुत कम थी।
No comments found. Be a first comment here!