पुरी, 21 दिसंबर, (वीएनआई) रविवार देर रात संबलपुर डिविजन में पुरी-सूरत एक्सप्रेस हाथी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई, जिससे उसके 6 डब्बे पटरी से उतर गए।
प्रपात जानकारी के अनुसार पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन जब हातीबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो उसके सामने एक हाथी आग गया, जिससे टकराने के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई लेकिन इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों और लोको पायलट कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं, हाथी से टकराने के बाद 6 डिब्बे पटरी से उतरे थे, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।