नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना काल के दौरान लागू किये गए लॉकडाउन से स्कूल बंद है, वहीं कोरोना प्रोटोकाल में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू के बाद अब आज से 9वीं और 11वीं के स्कूल भी खुल गए हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को ही अभिभावकों की लिखित सहमति से जाने की अनुमति होगी। हर किसी के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक है, चाहे वो छात्र हो, अध्यापक हो या अभिभावक।। एक क्लास में सिर्फ 50 फीसदी बच्चों को आने की इजाजत होगी। जबकि शेष 50 प्रतिशत बच्चों को दूसरे दिन क्लास के लिए बुलाया जाएगा। क्लास के दौरान एक बेंच पर सिर्फ एक बच्चे के बैठने की अनुमति होगी। किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
इसके आलावा स्कूल आने और जाने के समय सभी गेट को खोले जाएंगे, ताकि एक साथ भीड़ जमा ना हो. सभी स्टूडेंट, टीचर और स्टॉफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्कूल में एंटर करते वक्त सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। अगर किसी बच्चे, टीचर या फिर किसी कर्मचारी को बुखार या जुकाम हो तो वो भी स्कूल नहीं आएगा। साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना जरूरी होगा और स्कूल में सेनेटाइजेशन की भी पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। शौचालयों की स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। साथ ही स्कूल में कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों को जागरूक करने वाले पोस्टर लगाए जाएंगे। गौरतलब है दिल्ली में 18 जनवरी से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद दिल्ली में डिग्री, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की गई है।