नई दिल्ली 17 अप्रैल (वीएनआई )इक्वाडोर के तटवर्ती इलाकों में आज 7.8 तीव्रता का एक ज़ोरदार भूकंपमहसूस किया गया , हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है पर प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भूकंप से भारी नुकसान हुआ है. इक्वाडोर मीडिया के अनुसार यह कंपन करीब 40 सेकेंड के लिए महसूस किया गया। लोग दहशत के कारण बिल्डिंगों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए। राजधानी क्वीटो भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर दूर है। भूकंप के कारण कई इलाकों की बिजली और मोबाइल फोन प्रभावित होने की भी सूचना है।
तटवर्ती इलाकों मे सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.अमेरिकी भूवैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के व्यस्ततम इलाके में स्थित मुइस्ने का क्षेत्र है। यहां भारी संख्या में पर्यटक मछली पकड़ने के लिए आते हैं। भूकंप का केंद्र धरती से मात्र 19 किलोमीटर अंदर था