नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान आया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी कोई फैक्टर नहीं हैं, चुनाव में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे किए थे, पिछले 5 सालों में उसे पूरा नहीं किया, प्रदेश की जनता का रुख कांग्रेस की तरफ है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की सभाओं में भारी संख्या में लोग आए। हुड्डा ने कहा कि चुनाव में दो फैक्टर हैं, पहला कि हमारे पास उपलब्धियां हैं और दूसरा कि लोगों में खट्टर सरकार के प्रति नाराजगी है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य कांग्रेस को बहुमत में लाना है और प्रदेश में सरकार बनाना है।
गौरतलब है 90 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा में सुबह से ही वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। कई दिग्गज नेता संबंधित मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे थे। वहीं 2014 में हरियाणा की 90 सीटों में 47 पर भाजपा को, इंडियन नेशनल लोकदल को 19 और कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिली थी।
No comments found. Be a first comment here!