पटना /नई दिल्ली, 29 मई (वीएनआई) बिहार में भारी बारिश के कहर आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 2६ लोगों की मौत हो गई है और लगभग 12 लोग इन हादसो मे घायल हो गये है. पटना, इन प्राकृतिक आपदाओ मे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के जमुई, वैशाली, मोतीहारी समेत कई जिले प्रभावित हुए हैं. यहां तेज बारिश के साथ ओले गिरने से भी नुकसान हुआ है. इससे फसलो ,आम एवं लीची के बगान को क्षति पहुंची है और काफी मकान एवं झोंपड़ियॉ नष्ट हो गई, अनेक लोग इन के नीचे दब कर मर गये.
फलो की पैदावार भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी और लौरिया अंचल के विभिन्न पंचायतों में आंधी-तूफान के दौरान गिरे घर और झोपड़ी की दीवार के नीचे दबकर योगापट्टी में दो महिला, दो किशोरी और एक किशोर की मौत हो गई, जबकि लौरिया अंचल में एक लड़के की मौत हो गई तथा सैकड़ों मकान और झोपड़ी तथा फसल और आम एवं लीची के बगान को क्षति पहुंची है. पूर्वी चंपारण में भी बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई. भी