लखनऊ, 04 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में गोरखपुर से सपा सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है।
भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने प्रवीण निषाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहे। वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा, यह बिना शर्त का गठबंधन है। उन्होंने कहा, इस गठबंधन का पूर्वांचल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी प्रभाव पड़ेगा। सीटों को लेकर हमारी कोई मांग नहीं थी। मुख्य मुद्दा सामाजिक है। गोरखपुर सीट पर बीजेपी जिसे भी उतारना चाहे यह उसका फैसला होगा।
संजय निषाद ने आगे एसपी-बीएसपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मजबूर करके अपने सिंबल पर लड़ाना चाहते थे और गठबंधन नहीं बल्कि सहयोगी बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा यूपी की लगभग सभी सीटों पर निषाद समुदाय का वोट है। 25 लोकसभा सीटों पर 3 से 4 लाख के बीच हमारे समुदाय का वोट है। गौरतलब है 2017 में गोरखपुर में लोकसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को उतारा था। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली की थी।
No comments found. Be a first comment here!