नई दिल्ली, 18 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक ३१७/४ रन बना लिए है, कप्तान कोहली नाबाद (151) और पुजारा (119) ने शतक लगाया।
2. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह नहीं पाने वाले सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा को दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किया गया। 21 नवम्बर से रणजी के अगले दौर में खेले जाने वाले मुक़ाबले में शिखर धवन भी दिल्ली की टीम में खेलेंगे।
3. ऑस्ट्रेलिया के घरेलु टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के मुक़ाबले में बल्लेबाज़ एडम वोजेज सिर में गेंद लग जाने के कारण घायल हो गए है, गौरतलब है दो साल पहले इसी टूर्नामेंट में फील ह्यूज की सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी।
4. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
5. चीन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधु ने अमेरिका की बेवेन झांग को 18-21, 22-20, 21-17 से हराया, वहीं पुरुष वर्ग में अजय जयराम ने हॉन्ग कोंग के वेई नान को 20-22, 21-19, 21-12 से हराया।
6. इंडियन सुपरलीग में कल कोलकाता और नार्थईस्ट के बीच खेला गया मुक़ाबला 1-1 से ड्रा रहा।