चेन्नई, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी भारत यात्रा पर आज चेन्नई पहुंचे, जहाँ आज भारत-चीन के बीच दूसरा अनौपचारिक सम्मेलन होने वाला है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का एयरक्राफ्ट तय समय से पहले आज चेन्नई पहुंचा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी जिनपिंग के स्वागत के लिए सुबह ही चेन्नई पहुंचे हैं। चीनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के ममल्लापुरम में मुलाकात करेंगे। 11 और 12 अक्टूबर को होने वाले इस सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के पास चर्चा के लिए इस बार भी कई मुद्दें है। गौरतलब है दोनों नेताओं के बीच पिछले वर्ष अप्रैल में हुई वुहान समिट के बाद यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है। वुहान समिट के दौरान ही पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग को इस इनफॉर्मल समिट के लिए आमंत्रित किया था।
No comments found. Be a first comment here!