मुंबई, 07 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है। वहीं शिवसेना ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
शिवसेना ने एक बार फिर कहा है कि जनता की मांग है कि राज्य का सीएम शिवसेना से ही होना चाहिए।पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' में छपे एक संपादकीय के जरिए कहा है कुछ लोग चुने हुए नए विधायकों से संपर्क कर पैसे से उन्हें खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं। शिवसेना राज्य में मूल्य विहीन राजनीति को नहीं चलने देगी। पिछली सरकार पैसे के दम पर राज्य में नई सरकार बनाना चाहती है, कोई भी किसानों की मदद नहीं कर रहा है, इसलिए किसान शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं। सामना में आगे लिखा गया है कि महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा धूमिल करके यहां पर कोई राज नहीं कर सकता है। इसलिए शिवसेना वहां तलवार लेकर खड़ी है।
गौरतलब है राज्य में सरकार गठन को लेकर बहुत कम वक्त रह गया है इसे में भाजपा और शिवसेना के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है। दोनों दल अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हैं जिसके वजह से सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ होती नहीं दिखाई दे रही है।
No comments found. Be a first comment here!