श्रीनगर, 20 दिसंबर (वीएनआई)| प्रशासन ने घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के दौरान प्रदर्शनों को रोकने के लिए आज श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए।
सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मोहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्व में ज्वाइंट रिजेस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने आतंकवाद रोधी अभियानों में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है। प्रशासन ने मीरवाइज उमर को नजरबंद रखा है। मीरवाइज ने ट्वीट कर कहा, फिर से नजरबंद कर दिया जबकि हमारी युवा महिलाओं सहित कश्मीरियों की नृशंस हत्या हो रही है। गिलानी भी नजरबंद हैं।
पुलिस का कहना है कि खानयार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कडल में प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन्होंने बताया, "मैसूमा और क्रालखड में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबस (सीआरपीएफ) के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। उत्तर कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं बंद कर दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!