नई दिल्ली, 25 जनवरी, (वीएनआई) देश के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो भारत आ चुके हैं। आज उनकी मुलाकत प्रधानमंत्री मोदी से हो रही है।
ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने आज सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया। बोलसोनारो को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी और बोलसोनारो के बीच हैदराबाद हाउस में मीटिंग जारीहै। इस मीटिंग में दोनों देशों के बीच तेल और गैस, खनन तथा साइबर सुरक्षा सहित व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 15 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। शाम को राष्ट्रपति कोविंद उनके सम्मान में डिनर का आयोजन भी करने वाले हैं। वहीं इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनकी मुलाकात हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!