वाशिंटन, 09 नवंबर, (वीएनआई) अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक के बाद बीते गुरुवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए 2 से 2.25 प्रतिशत पर बरकरार है।
इससे पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने सितंबर में ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी। तो वहीं फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने बैठक में दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल का कहना है कि सितंबर बैठक के बाद बेरोजगारी रेट में कमी आई है। लेबर डिपार्टमेंट की वीकली रिर्पोट के अनुसार, बेरोजगारी लेवल 3.7 प्रतिशत पर है जो दिसंबर 1969 के बाद सबसे कम है। गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर में यूएस फेड ने 2019 में दरों का अनुमान 2.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.9 फीसदी कर दिया है। तो वहीं अगले साल तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि 2020 तक ब्याज दरें बढ़कर 3.4 फीसदी हो सकती हैं।
No comments found. Be a first comment here!