काबुल, 28 सितम्बर, (वीएनआई) अफगानिस्तान में लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान में हिस्सा लिया। वहीँ कट्टरपंथियों ने कई जगहों पर मतदान केन्द्रों पर विस्फोट किए। जिसमे एक एक व्यक्ति की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि नंगरहार के पूर्वी प्रांत में जलालाबाद में मतदान केन्द्र के पास हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चली गई और अन्य दो घायल हुए हैं। वहीं अस्पताल के निदेशक ने बताया कि दक्षिणी शहर कंधार में मतदान केन्द्र में हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि देश में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तालिबान ने लोगों को मतदान नहीं करने की लगातार चेतावनी दी है।
No comments found. Be a first comment here!