मेलबोर्न, 26 दिसंबर, (वीएनआई) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को आईसीसी के हॉल ऑफ द फेम से सम्मानित किया गया।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 25वें ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जिनको ये सम्मान मिला है। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चायकाल के दौरान उनको सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि उनको हॉल ऑफ फेम देने कि घोषणा इस साल की शुरूआत में ही चुकी थी। हालांकि उनको सम्मानित बुधवार को किया गया है। इस दौरान उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ और इंग्लैड के क्लेयर टेलर के साथ मंच साझा किया। पोंटिंग के अलावा राहुल द्रविड़ और क्लेयर टेलर भी 2018 में ही हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए हैं। अब कुल हॉल ऑफ फेम के सदस्यों की संख्या 87 हो गई है।
इस अवसर पर पोंटिंग ने कहा, इस सम्मान को पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने हर पल का लुत्फ उठाया और इस दौरान मैंने और टीम ने जो कुछ भी हासिल किया, उसका मुझे बहुत गर्व है। ये मेरे टीम के साथियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के योगदान के बिना संभव नहीं था।
No comments found. Be a first comment here!