वाशिंगटन, 20 दिसम्बर (वीएनआई)| तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या की अमेरिका ने निंदा की है। बीते सोमवार को एक कला प्रदर्शनी में कार्लोव की हत्या कर दी गई थी।
अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक बयान में कहा, राजनयिक कोर के एक सदस्य पर यह जघन्य हमला अस्वीकार्य है और हम हर रूप में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए रूस और तुर्की के साथ हैं।
तुर्की के सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, बंदूकधारी की पहचान तुर्की के एक पुलिसकर्मी के रूप में की गई है, जो उस समय ड्यूटी पर नहीं था। वह 'अलेप्पो को मत भूलो' चिल्ला रहा था। कार्लोव को पीछे से उस समय गोली मारी गई, जब वह एक कला प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस हमले में घायल तीन अन्य लोगों को अंकारा के गुवेन अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है रूसी राजदूत की हत्या ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन बाद ही तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु अपने रूसी और ईरानी समकक्षों के साथ सीरिया के मुद्दे पर वार्ता करने के लिए रूस रवाना होने वाले थे।