मुंबई, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जो तय हुआ था उससे हमे ना तो कम चाहिए और ना ही ज्यादा।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस ने जो तय किया था उससे हमे ना तो कम चाहिए और ना ही ज्यादा। वहीँ देवेंद्र फडणवीस इस बात पर अड़े हैं कि प्रदेश में पांच साल भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। हालांकि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कुछ स्पष्ट बयान नहीं दिया है। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इस बात का इशारा दिया है कि उनकी पार्टी उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को देने के लिए तैयार हैं।
No comments found. Be a first comment here!