कुआलालंपुर, 19 फरवरी (वीएनआई)| मलेशिया के लैंगकावी में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से केबल कारों के भीतर लगभग 80 लोग चार घंटे तक फंसे रहे।
लैंगकावी विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिजान नूरडीन ने कहा कि लगभग चार घंटों तक केबल कारों में फंसे रहने के बाद 89 पर्यटकों को बाहर निकाला गया। तकनीशियनों को गड़बड़ी दुरुस्त करने के लिए भेजा गया। स्थानीय अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने इससे पहले जारी एक बयान में कहा था कि बचावकर्मियों को शाम को सतर्क करने के बाद घटनास्थल पर भेजा गया है। शुरुआत में लगभग 800 लोगों के फंसे होने का पता चला था।
No comments found. Be a first comment here!