नई दिल्ली, 9 अगस्त, (वीएनआई) क्रिकेट जगत से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का आज एक रोड एक्सीडेंट में 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार रूडी गोल्फ खेलकर केप टाउन से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रिवर्सडेल इलाके में सामने से आ रहे एक वाहन से उनकी कार टकरा गई। इस हादसे में रूडी के अलावा दो और लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है रूडी ने 9 दिसंबर 1992 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पोर्ट एलिजाबेथ मैदान में खेले गए एकदिवसीय मुक़ाबले से अंपायरिंग की शुरुआत की। उन्होंने अपने18 साल के अंपायरिंग करियर में 108 टेस्ट, 209 एकदिवसीय, 14 टी20 इंटरनेशनल और एक महिला टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की।
No comments found. Be a first comment here!