मैनचेस्टर, 27 जून, (वीएनआई) क्रिकेट के मैदान पर लगातार एक के बाद एक कीर्तिमान बनाते जा रहे विराट कोहली ने आज वर्ल्डकप के दौरान दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में शुमार सचिन तेंदुलकर और ब्रयान लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच के दाैरान जैसे अपना 37वां रन पूरा किया तो उसी के साथ उन्होंने सबसे तेजी से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से 20000 रन पूरे करने के सचिन तेंदुलकर और विंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
कोहली ने 416 अंतराष्ट्रीय पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जिसमें उन्होंने 131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20 पारियां खेली है। वहीं सचिन और लारा ने यह मुकाम 463 पारियां खेलकर हासिल किया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार का आंकड़ा छुआ था। वहीं विराट कोहली 20 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन ने 34357 रन और राहुव द्रविड़ ने 24208 रन बनाये हैं।
No comments found. Be a first comment here!