अल पासो, 04 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में बीते शनिवार को गोलीबारी में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 26 लोग घायल हो गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद 21 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं घटना को लेकर टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में मास शूटिंग का 8वां मामला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस गोलीबारी को लेकर खेद व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, रिपोर्ट बहुत दर्दनाक हैं और बहुत से लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। ट्रंप ने कहा, 'घटना के संबंध में गवर्नर से बात हुई है। फेडरल गवर्नमेंट का पूरा समर्थन रहेगा। भगवान आप सभी के साथ है।
No comments found. Be a first comment here!