अजमेर, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर चुनावी रैलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए आज राजस्थान विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के साथ कई सफल समझौते करने के बाद आज राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई गौरव यात्रा के समापन पर आज अजमेर पहुंच रहे हैं जहां वे कायड़ विश्राम स्थल पर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अजमेर पहुंचने के बाद 1 बजे रैली को संबोधित करेंगे और रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 2.20 बजे जयपुर जाएंगे।
गौरतलब है राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 4 अगस्त को प्रदेश में गौरव यात्रा की शुरुआत की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों का दौरा भी किया था। इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेता शामिल हुए और अब इसके समापन समारोह के दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!