सिडनी, 23 जून (वीएनए)| आस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज में रियो ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु को क्वार्टर फाइनल में निराशा हाथ लगी। आज महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त ताई जु यिंग ने सिंधु को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी यिंग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सेमीफाइनल का रास्ता तय नहीं कर पाई। यिंग ने एक घंटे तक चले मुकाबले में सिंधु को 10-21, 22-20, 21-16 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा है। इस टूर्नामेंट में सिंधु को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल के रूप में भारतीय चुनौती अब भी बरकरार है। सायना का मैच भी शुक्रवार को होगा। इसके अलावा, भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हमवतन बी.साई. प्रणीत को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।