वाशिंगटन, 20 अप्रैल (वी एन आई)। अमेरिका के विदेश विभाग ने इराक को 29.5 करोड़ डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी है। यह सौदा तभी अमल में आएगा जब इसे अमेरिकी कांग्रेस से मंजूरी मिलेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि सैन्य उपकरण इराक के दो पेशमर्गा कुर्दिस्तान के सैन्यबल और सहायक तोपखाना बटालियन को मिलेंगे।
बयान के मुताबिक, "ये तोपखाना बटालियन और इंफैट्री ब्रिगेड पेशमर्गा मंत्रालय के कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार (केआरजी एमओपी) के तहत संचालित होंगी।"
बयान के मुताबिक, प्रस्तावित हथियारों की बिक्री को लागू करने के लिए अतिरिक्त जवानों या अमेरिकी कांट्रैक्टर की तैनाती की जरूरत नहीं होगी।
अभी इस बिक्री के प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिलना बाकी है।