अल्मोड़ा (उत्तराखंड),24 दिसंबर (वी एन आई) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात के मेहसाणा से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुरू किये गये तीखे राजनीतिक हमले आज तीसरे दिन भी जारी रहे. आज राहुल गांधी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जनाक्रोश जनसभा को संबोधित करते हुए आज फिर लोगों को कुछ कागज पढ़कर सुना्ते हुए आरोप लगाया कि यह इस बात का प्रमाण है कि मोदी जी ने औद्योगिक घराने सहारा व बिड़ला से पैसे लिये. राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी डिफाल्टर औद्योगिक घरानों पर कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि इन्हीं लोगों ने उन्हें बनाया है, प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया है. राहुल ने कहा कि मोदीजी ने कहा था कि 40 दिन में चीजें ठीक हो जायेंगी, लेकिन छह-सात महीने लगेंगे. इसके बाद आठ लाख करोड़ रुपये अमीरों के गरीबो के पैसों से माफ करेंगे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है, दो मिनट हमें 100 लोगों की मौत पर संसद में खड़ा नहीं होने दिया. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी आर्थिक डकैती है. उन्होंने शायर बशीर बद्र के एक शेर को पढते हु कहा' लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते गृहस्थियां जलाने में.'राहुल गांधी ने भाषण मे आरोप लगाते हुए अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का भी सहारा लिया.उन्होन क्हा 'अमिताभ बच्चनजी की फिल्मों का एक गाना था आपको तो लगता है बस यही एक सपना राम राम जपना गरीब का माल अपना. ताश का महल गिरने लगा है.
राहुल गांधी ने कहा कि 99 प्रतिशत कालाधन स्वीस बैंक एकाउंट में है. यह बात नरेंद्र मोदी जी बहुत अच्छे से जानते हैं. चुनाव में उन्होंने कहा था कि लाखों करोड़ रुपये स्वीस बैंक एकाउंट में पड़े हैं और अगर वे प्रधानमंत्री बनेंगे तो उसे वापस लायेंगे. मोदी ने कहा था कि 15 लाख रुपये आपके खाते में डालूंगा. राहुल ने लोगों से पूछा कि क्या आपमें से कोई है, जिसे पैसे मिले. कितने कालेधन वालों को नरेंद्र मोदी ने जेल में डाला. स्वीस सरकार ने स्वीस बैंक में भारतीयों के खाते की लिस्ट हिंदुस्तान की सरकार को नाम दे रखा है, यह बातें बीजेपी के मंत्री ने संसद भवन में कही है. राहुल गांधी ने सवाल उठाया तो उन चोरों का नाम आम संसद में क्यों नहीं रखते हो. राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि आपलोगों ने विजय माल्या का नाम सुना है, ललित मोदी का नाम सुना है. वे कहां हैं दिल्ली में की लंदन में? आपने उसे वापस क्यों नहीं लाया गया?
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी इन दिनो कह रहे है- सर्जिकल स्ट्राइक ऑन करप्शन. राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी आपने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया है, बमबारी की है गरीबों व महिलाओं पर. बच्चों की पढाई का पैसा था, उस पर. माता-पिता के इलाज के लिए, बच्चों की शिक्षा के लिए रखे पैसे पर सर्जिकल स्ट्राइक किया.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा नहीं लगाने की अपील की. राहुल ने कहा कि यह उनका काम है. यह गांधी जी की पार्टी है.उन्होने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के समय बमबारी होती थी, उसी तरह आपने गरीब का कैश जलाया. मजदूर काम करता है, दिन भर अपना पसीना देता है शाम में उसको पैसा मिलता है, वह क्रेडिट कार्ड से नहीं मिलता. आपने उसकी कमाई में आग लगायी. राहुल गांधी ने कहा कि यहां उत्तराखंड में मनिआर्डर की इकोनॉमी है, उसमें आपने आग लगायी. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस यहां रीढ़ की हड्डी है. टूरिज्म का बिजनेस है. उन्हें नुकसान पहुंचाया.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था कि मैं दो करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा, कहां गया वह वादा. 15 लाख रुपये का वादा हवा में उड़ गया. हमने लोकसभा व राज्यसभा में पूछा कि भैया रोजगार के बारे में बताइए. सरकार से जवाब मिलता है कि सात साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है. नोटबंदी के कारण, नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण, आपने यह फायर बांबिंग क्यों है. एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये 15 परिवारों का नरेंद्र मोदी ने बिना किसी को बताये माफ कर दिया.
उन्होने कहा कि देश के सुपर रीच आठ लाख करोड़ रुपये दबाकर बैठे हैं. कोई किसान कर्ज नहीं चुकाता तो उसका घर छिन लेते हैं, खेत ले लेते हैं. लेकिन सुपर रीच लोग जब पैसे नहीं चुकाते हैं तो कहते हैं कि आप चोर नहीं हो, डिफाल्टर हो, हम आपका कर्ज रिस्ट्रक्चर करेंगे.उन्होने कहाकि सरकार का सोच यही है कि 99 प्रतिशत ईमानदार लोगों से पैसा खींचों और 50 परिवारों को सींचो. यह सच्चाई. यह है नोटबंदी की सच्चाई. इस लक्ष्य के लिए आपका पैसा बैंक में फंसा रहना चाहिए.अगर आपका पैसा बैंक में नहीं फंसा रहेगा, तो ये बैंक फिर लोन नहीं दे पायेंगे. बैंक अाठ लाख करोड़ नहीं माफ कर सकेंगे.
राहुल गांधी ने मोदी व भाजपा से सवाल पूछा कि इस फैसले से पहले पश्चिम बंगाल की आपकी बीजेपी यूनिट ने खाते में करोड़ों रुपये क्यों डाले, बिहार और ओडिशा में जमीन क्यों खरीदी. बेंगलुरु में आपके पूर्व मंत्री ने 500 करोड़ रुपये की शादी कैसे करायी.वी एन आई
.