जयललिता की बेहद नाजुक के मद्देनजर चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने जारी किये अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा के विशेष‘आपात निर्देश'

By Shobhna Jain | Posted on 5th Dec 2016 | विदेश
altimg
चेन्नई/नई दिल्ली,५ दिसंबर(वी एन आई) मुख्यमंत्री जे जयललिता की बेहद नाजुक के मद्देनजर यहा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने अपने अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षा के विशेष‘आपात निर्देश ' जारी किये है और उनसे अपनी निजी सुरक्षा का ध्यान रखने तथा स्थानीय घटनाओं से जागरूक रहने को कहा है. वाणिज्य दूतावास ने किसी घटना विशेष का जिक्र किये बिना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किये गये संदेश में कहा है, ‘अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि शांतिपूर्ण रहने वाली सभाओं में भी विवाद हो सकता है और यह बढ़कर हिंसा का रूप ले सकता है. आपको प्रदर्शन स्थलों से बचना चाहिए और भारी भीड़ भाड़ वाली जगहों, रैलियों, प्रदर्शनों आदि के आयोजन स्थलों पर सावधानी बरतनी चाहिए' संदेश में कहा गया है, ‘अपनी निजी सुरक्षा योजना की समीक्षा करें, अपने आसपास के बारे में जागरुक रहें जिनमें स्थानीय घटनाएं भी शामिल हैं, खुद को घटनाओं से अवगत रखने के लिए स्थानीय न्यूज चैनलों को देखें. बेहद सतर्क रहें और अपनी निजी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उचित कदम उठाएं.' इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि वाणिज्य दूतावास आज कम स्टाफ के साथ काम करेगा. दूतावास ने ‘अस्थायी रूप से अमेरिकी नागरिकों के लिए रोजमर्रा की सेवाओं के लिए होने वाली बैठकों तथा वीजा आवेदनों को स्थगित कर दिया है.' इसमें कहा गया है, ‘आवेदकों को ईमेल के जरिए सूचित किया जाएगा. सामान्य सेवाएं बहाल होने पर वाणिज्य दूतावास नयी जानकारी देगा.' 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती जयललिता को बीती शाम दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद हजारों पार्टी कार्यकर्ता अपोलो अस्पताल के बाहर एकत्र हो गये जहां जयललिता को दाखिल कराया गया है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 7th Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india