नई दिल्ली 19 सितंबर (वीएनआई) दर दर भटकते शरणार्थियों को जो कि यूरोपीय संघ में दाख़िल होने की कोशिश कर रहे है, उन्हे हंगरी के बाद अब क्रोएशिया ने भी खदेड़ दिया है, क्रोएशिया पुलिस के साथ शरणार्थियों के साथ की झड़पे भी हो रही हैं, हालांकि क्रोएशिया ने पहले कहा था कि शरणार्थियों का स्वागत है लेकिन शुक्रवार को उसने ने कहा कि वह अब और शरणार्थियों को नहीं झेल सकता है और इसी के तहत यूरोपीय देश क्रोएशिया ने प्रवासियों और शरणार्थियों को जगह देने की अपनी नीति बदल दी है. क्रोएशिया ने अपनी सीमा पर जुटे प्रवासियों को रजिस्टर किए बिना उन्हें बस और ट्रेन के ज़रिए हंगरी भेजना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में हज़ारों प्रवासियों ने सर्बिया से क्रोएशिया में दाख़िल होना शुरू किया था क्योंकि हंगरी ने सर्बिया से लगने वाली अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था और शर्णार्थियों के लिये नाकाबंदी कर दी थी दूसरी तरफ हंगरी ने इसे यूरोपीय संघ के क़ानून का उल्लंघन बताया है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रोएशिया से लगने वाली अपनी सीमा पर हंगरी अब बाड़ लगा रहा है और प्रवासियों की नई खेप को ऑस्ट्रिया रवाना कर रहा है स्लोवेनिया भी इस वजह से क्रोएशिया से नाराज़ है.
उल्लेखनीय है कि अधिकतर शरणार्थी सीरिया, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से आए हैं जहां हालत संघर्षपूर्ण हैं.यूरोपीय संघ के अनुसार इस साल अब तक पांच लाख प्रवासी उसकी सीमाओं के भीतर दाख़िल हुए जबकि ये संख्या 2014 में 2.8 लाख थी. ग्रीस के तट के पास 22 प्रवासी नौका डूबने से डूब भी गए थे
शरणार्थियों के संकट पर चर्चा के लिए अगले हफ्तें यूरोपीय संघ की दो बैठकें होने वाली हैं.