ह्यूस्टन, 26 फरवरी (वी एन आई)। अमेरिका के लुइसियाना में न्यू ऑर्लियस की सबसे बड़ी परेड मार्डी ग्रास परेड को देखने आये लोगो पर एक व्यक्ति ने भीड़ पर ट्रक चढ़ा कर रौंद दिया। इस घटना में 2८ से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमे पॉच की हालत गंभीर है, घायलो मे बच्चे भी है।
न्यू ऑर्लियंस की एक परेड में शनिवार रात ट्रक भीड़ को रौंदता हुआ गुजर गया।पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना मानने से इनकार किया है, कहा गया है कि डृयवर नशे मे था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जैसे ही ट्रक भीड़ की तरफ बढ़ा, उसने लोगों की चीख सुनी।
एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि चालक इस बात से अनजान था कि उसने क्या किया है।