नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) खेलो के सबसे प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम भेजा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके आलावा अर्जुन पुरस्कार के लिये तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला स्पिनर दीप्ति शर्मा को नामांकित किया है। वहीँ बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस मौके पर कहा,' हमने बहुत सारे आंकड़ों का अध्ययन किया और कई सारे मापदंडों पर विचार कर उम्मीदवारों के नामों का चयन किया। रोहित शर्मा का योगदान अतुल्नीय है जबकि इशांत शर्मा टेस्ट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं जिसने विदेशों में जीत में काफी योगदान दिया है। शिखर धवन हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावी रहे हैं।
गौरतलब है खेल मंत्रालय ने संबंधित खेलों से जुड़े पुरस्कारों के लिये 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक के पीरियड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम मांगे थे। इसके जवाब में बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के नामों को भेजा है।
No comments found. Be a first comment here!