नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के संस्थापक और सांसद मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में संसद का मौजूदा सत्र बढ़ाए जाने पर अपनी नाराजगी का इजहार किया।
लोकसभा में बीते गुरुवार को चर्चा के दौरान मैनपुरी से सपा सांसद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि ससंद का सत्र क्यों बढ़ाया गया है, ये मेरी समझ से परे है। लोग शादियों के फंक्शन तक में नहीं जा पा रहे हैं। लोकसभा देश की विधानसभाओं के लिए आदर्श होती है, लेकिन सत्र के बढ़ने की वजह से सदन में बहुत सारे सदस्य मौजूद ही नहीं हैं। ऐसा लगता है कि सत्र को अनावश्यक रूप से बढ़ाया गया है। यादव ने कहा कि सरकार लोकसभा का मजाक बना रही है। सरकार सत्र बढ़ाने का कोई कारण बताए तो मैं मान लूंगा। विपक्ष के कई सदस्यों ने भी उनकी बात से सहमति जताई। वहीं संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि रुके हुए काम निपटाने के लिए सदन की सहमति से सत्र की अवधि बढ़ाई गई है।
No comments found. Be a first comment here!